Finacco Funds is a Mutual Fund Distributor helping people achieve their financial goals and gain financial prosperity.
Read more
2022 से 2023 के बीच क्रेडिट कार्ड का बकाया 27.99% बढ़कर 2.40 लाख करोड़ रु हो गया है ! जबकि 2021 में क्रेडिट कार्ड का कुल बकया 1.45 करोड़ रु था ! यानी दो साल में क्रेडिट कार्ड लोन 65.5 %बढ़ा है अन्य पर्सनल लोन कि बात करे तो यहलाख सालाना आधार पर 22.28 % की बढ़ोतरी के साथ 10.29लाख करोड़ रु से 12.60 लाख करोड़ रु हो गया है ! 2021 में 8.24 लाख करोड़ रु था ! यानी दो साल में पर्सनल लोन में 52.91% बढ़ोतरी हुई है
जोखिम बढ़ने की आशंका के चलते आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन पर तरह के अंकुश लगाए है ! इसके असर से आने वालो साल में क्रेडिट कार्ड लोन की ग्रोथ घट सकती है !